Sports

राजस्थान के खिलाफ नए कप्तान के साथ किस्मत बदलने उतरेगी हैदराबाद, कैसे देखे मैच को लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में रविवार 2 मई को दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी। ये दोनों ही टीम इस वक्त अंक तालिका में आखिरी दो पायदान पर है। 6 में से 5 मैच हार चुकी हैदराबाद आज नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं संजू सैमसन टीम को 6 में से 4 हार के बाद अब जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का 28 वां मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 28वां मैच रविवार 2 मई 2021 को होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 28वां मैच कहां खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 28वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 के 28वें मैच का टॉस कब होगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 के 28वें मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे पर होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 28वां मैच किस समय शुरू होगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 28वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे से शुरू होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 के 28वां मैच मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, और खलील अहमद।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

Related Articles

Back to top button