28 मार्च 2025 का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपकी अपने किसी परिजन से खटपट होने की संभावना है। आप जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप व्यवसाय में किसी से उधार का लेनदेन करेंगे, तो उससे आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आपकी कुछ नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। नौकरी में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए भी आगे आएंगे। धार्मिक कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर थोड़ी टेंशन अवश्य रहेगी। कोई टेंडर मिलने में समस्या खड़ी हो सकती है। आप अपने बिजनेस को विदेशों तक लेकर जाने की कोशिश करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। परिवार में किसी सदस्य से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में नहीं आना है। आपका कोई पुराना लेनदेन खत्म होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। छोटे बच्चों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। यदि आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको किसी काम को लेकर धैर्य व संयम रखना होगा। आपकी किसी नए काम को करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। विद्यार्थी किसी स्कॉलरशिप से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने मन में किसी बात को लेकर नकारात्मक विचारों को न रखें। प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ा वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आप उनके गुरुजनो से बातचीत कर सकते हैं। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। संतान के करियर को लेकर आपको कोई अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। आपको अपनी माताजी से किए हुए वादे को भी पूरा करना होगा। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आप अपनी सुख सुविधाओं को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपके धन-धान्य में भी वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ कठिनाई आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी आय में वृद्धि होगी। आपको अपनी जिम्मेदारियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है और पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठाऐंगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप अपने पिताजी की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बनाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा। विद्यार्थियों की किसी नए कोर्स को करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपको किसी कानूनी मामले में जल्दबाजी नहीं दिखानी है। आपको किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। व्यापार में आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम में सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ आपको अपने रिश्तों में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं को लेकर शुरुआत करने की प्लानिंग कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरपूर रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बातचीत करेंगे, जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी संतान उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप किसी निर्णय को बुद्धि व विवेक से लेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601