लखनऊ में होली, ईद एवं वेडिंग एग्ज़ीबिशन का भव्य आयोजन


लखनऊ: शहर में त्योहारों और शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए “होली, ईद एवं वेडिंग एग्ज़ीबिशन” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी “इंडियन ट्रेजर – फैशन, लाइफस्टाइल एवं ज्वेलरी एग्ज़ीबिशन” के अंतर्गत अपने ग्रैंड 65वें संस्करण के रूप में आयोजित होगी।आयोजकों के अनुसार, यह एग्ज़ीबिशन 28 फरवरी से 1 मार्च तक शनिवार एवं रविवार को होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ में आयोजित की जाएगी। होली, ईद और वेडिंग सीजन के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में फैशन, लाइफस्टाइल और ज्वेलरी से जुड़े नामी ब्रांड्स एवं व्यापारियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।यह आयोजन व्यापारियों और ब्रांड्स के लिए एक सुनहरा मौका होगा, जहां वे बड़ी संख्या में आने वाले ग्राहकों से सीधे जुड़ सकेंगे और अपने ब्रांड की पहचान को और मजबूत कर सकेंगे। आयोजकों ने बताया कि स्टॉल की संख्या सीमित है और बुकिंग प्रक्रिया जारी है।प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक व्यापारी अधिक जानकारी और स्टॉल बुकिंग के लिए 9335230886 एवं 9044099060 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि यह एग्ज़ीबिशन लखनऊवासियों के लिए खरीदारी और मनोरंजन का एक खास आकर्षण बनेगी।





