State NewsUttar Pradesh

बरेली जोन में अपराध नियंत्रण पर उच्चस्तरीय समीक्षा, डिजिटल पोर्टल्स की उपयोगिता पर जोर

बरेली : अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री नवीन अरोरा एवं अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन श्री रमित शर्मा द्वारा Hybrid मोड में बरेली जोन के परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें द्वारा In-house विकसित किये गये पोर्टल- Crime Analytics Portal, CCTNS & Field Unit Portal, Operation Trinetra, Foot Patrolling, Online training Portal, Public Grievance Review Portal, Parade Portal, Investigation एवं Prosecution & Conviction Monitoring Portal पर बरेली जोन के जनपदों द्वारा फीड डाटा की समीक्षा की गयी व पोर्टल पर फीड डाटा की पुलिसिंग में उपयोगिता व प्रयोग के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी मीटिंग के दौरान Three New Criminal Laws(BNS, BNSS & BSA), NAFIS(National Automated Fingerprint Identification System), CRPI(Criminal Procedure Identification Act) उपरोक्त पोर्टल में सटीक फीडिंग की उपयोगिता के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी व पुलिस के परिपेक्ष्य में उपरोक्त पोर्टलों के सम्बन्ध में सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए ।

उक्त समीक्षा बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली , पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, जनपद बरेली द्वारा जोन कार्यालय से तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र व तकनीकी सेवायें मुख्यालय उत्तर प्रदेश, बरेली जोन के अन्य जनपद प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों के द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button