Haryana

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 200000 की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल राकेश को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 200000 की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल राकेश को रंगे हाथों किया गिरफ्तारg

  • असोदा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में से नाम निकालने की एवज में की थी रिश्वत की मांग

झज्जर: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की रोहतक टीम ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, बादली, जिला झज्जर में तैनात हेड कांस्टेबल राकेश को ₹200000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि हेड कांस्टेबल राकेश द्वारा एक मामले में बहादुरगढ़ तहसील के गांव कानोंदा के शराब विक्रेता का नाम असौदा (बहादुरगढ़) में दर्ज एफआईआर में से निकालने की एवज में ₹200000 की रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे ₹200000 की रिश्वत लेते हुए झज्जर जिला की अनाज मंडी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की गाड़ी से 7.50 लाख रुपए की नकदी और बरामद की गई है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

Related Articles

Back to top button