EducationGovernmentHaryana

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को भारत में 16 वीं रैंक मिली

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को भारत में 16 वीं रैंक मिली

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार को यूआई ग्रीन मेट्रिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भारत में 16वां तथा दुनियाभर में 409वां रैंक मिलने पर बिश्नोई महासभा, जाम्भाणी साहित्य अकादमी और अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने बधाई दी है। 

संस्थाओं के प्रेस संयोजक पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय गुरु जम्भेश्वर जी भगवान के नियमों पर अग्रसर होकर ग्रीन कैम्पस व सतत विकास के लक्ष्य पर लंबे समय से कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप आज यूआई ग्रीन मेट्रिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में स्थान मिला है।

बैनीवाल ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी की शिक्षाएं एवं धर्म नियम आज के समय में कहीं अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने पर्यावरण की समस्या को 550 वर्ष पहले ही भांप लिया था। उन्होंने अपने नियमों में पर्यावरण की रक्षा का सन्देश दिया था। पर्यावरण के प्रति उनके विचार बहुत कारगर है। वर्तमान समय में अनेकों समस्याओं से बचने के लिए और मानव मात्र को सुखी जीवन जीना है तो गुरु जम्भेश्वर जी की शिक्षाओं को अपनाना होगा।

Related Articles

Back to top button