गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 38 रन से हराया, प्लेऑफ में बनाई जगह

गिल-बटलर की शानदार फिफ्टी, शमी और मोहित की धारदार गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
गुजरात की सधी हुई बल्लेबाज़ी
मैच की शुरुआत गुजरात टाइटंस ने की और उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए। टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत दी। शुभमन गिल ने 36 रन बनाए, जबकि ब साई सुधर्शन ने 45 रन की सधी हुई पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर ने नाबाद 44 रन (27 गेंद) की तेज़तर्रार पारी खेली और अंत तक टिके रहकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
गेंदबाज़ों ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और वे पूरे 20 ओवर में केवल 154 रन ही बना सके। हैनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 64 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का खास साथ नहीं मिला।
गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा दोनों ने शानदार गेंदबाज़ी की। शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि मोहित शर्मा ने भी 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
हैदराबाद का सफर खत्म
इस हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गईं। टीम पूरे टूर्नामेंट में लय में नजर नहीं आई और गेंदबाज़ी-बल्लेबाज़ी दोनों विभागों में निरंतरता की कमी साफ दिखी।
प्लेऑफ की तस्वीर
इस जीत से गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-2 पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। टीम के कप्तान और खिलाड़ी इस निर्णायक जीत से उत्साहित हैं और आगे के मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601