Biz & ExpoUttar Pradesh

कल‌त्रम क्रिएशंस की नए शोरूम का महानगर में भव्य उद्घाटन

कल‌त्रम क्रिएशंस जो गारमेंट्स की इंडस्ट्री में लखनऊ शहर में एक जाना पहचाना नाम है ने अपने नए शोरूम का उद्घाटन आज दिनांक 15 नवंबर 2024 को गोल मार्केट महानगर चौराहे पर किया


शोरूम का अनावरण परम पूज्य अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती द्वारा किया गया इस अवसर पर शिव शंकर अवस्थी अध्यक्ष ब्राह्मण परिवार लखनऊ वरुण तिवारी एमडी त्रिवेणी अलमीरा एवं अंजनी पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल भी उपलब्ध थे ।

कल‌त्रम क्रिएशंस के डायरेक्टर गौरव द्विवेदी के अनुसार शादी विवाह के इस सीजन में इस नए शोरूम के माध्यम से हम अपने ग्राहकों के और निकट पहुंच जाएंगे और शूटिंग शर्टिंग एवं कस्टम टेलरिंग के क्षेत्र में आपको सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध कराएंगे। इस शोरूम को मिलाकर गौरव द्विवेदी कल‌त्रमऔर दूल्हा घर के नाम से चार शोरूम का लखनऊ में सफल संचालन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button