जीआरएम में 25वीं दो दिवसीय श्री नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी का भव्य समापन
बरेली : जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में कल प्रारंभ हुई वार्षिक दो दिवसीय 25वीं श्री नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी का आज रविवार 8 दिसंबर, 2024 को समापन हुआ। सिल्वर जुबली समारोह में आज के सत्र में पुरस्कार वितरण मुख्य आकर्षण रहा। सबसे पहले उन्हें सम्मानित किया गया, जिनकी प्रेरणा से सन 2000 में यह प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। डॉ आई एस तोमर, डॉ आर के शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल और आर एन मेहरा को इस प्रेरणा के लिए सम्मानित किया गया। लगातार 25 वर्ष से इस प्रदर्शनी का हिस्सा बने रहने के लिए हरीश भल्ला, एसआरएमएस, केसीएमटी, सिटी हॉस्पिटल और डॉ पुनीत शर्मा को मंच से सम्मानित किया गया। संस्थागत रूप में गंगाशील, कैंटोनमेंट बोर्ड, केसीएमटी, बिशप कौनराड स्कूल, कैन्ट और एसआरएमएस को प्रथम पुरस्कार और आईवीआरआई को द्वितीय पुरस्कार मिला।
व्यक्तिगत प्रविष्टियों में फादर रॉयल एंथनी, शशि बाला राठी, आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, मारिया जॉन कोस्टा, हरीश भल्ला और नरेंद्र गुप्ता को प्रथम पुरस्कार तथा विभा वैद्य, अशोक कुमार, देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, रजत खंडेलवाल, नन्हे लाल माली एवम डॉ पुनीत शर्मा को द्वितीय पुरस्कार मिला। प्रदर्शनी में किंग ऑफ द शो केसीएमटी की गुलदाऊदी को तथा क्वीन ऑफ द शो एसआरएमएस की गुलदाऊदी को घोषित किया गया। सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर कैंट बोर्ड को विजेता तथा गंगाशील को उपविजेता ट्रॉफी सौंपी गई। प्रदर्शनी की निर्णायिकाओं डॉ मृदुला शर्मा एवम डॉ नीरू साहनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीआरएम के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया। अधिकतम प्रविष्टियों के लिए एसआरएमएस को सम्मानित किया गया। झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज के समारोह के मुख्य अतिथि रहे।
सभी पुरस्कार कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा द्वारा वितरित किए गए।
इससे पहले माता सरस्वती की मूर्ति पर एवम स्वर्गीय श्री नमो नारायण अग्रवाल की मूर्ति पर पुष्प अर्पण किया गया, जिनकी पावन स्मृति में प्रतिवर्ष यह गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। श्री गुलाबराय ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी अग्रवाल, ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, एवम प्राचार्य रणवीर सिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया।
अपने संबोधन में माननीय संजीव अग्रवाल ने प्रकृति के प्रति प्रेरणादायक कार्य करने के लिए जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की प्रशंसा की। माननीय डॉ राघवेंद्र शर्मा ने जीआरएम प्रबंधन को इस प्रकार की पुष्प प्रदर्शनी प्रतिवर्ष आयोजित करने के विद्यालय को साधुवाद दिया।
इस बार प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 47 किस्मों के लगभग 1107 गमले रखे गए थे।
आज के समारोह में राजनैतिक, व्यावसायिक एवम सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी बरेली शहर की जानी मानी हस्तियां एवम अनेक प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रगान एवम भारत माता की जय जयकार से समारोह का समापन हुआ।
प्रदर्शनी के कोऑर्डिनेटर रसिक टंडन व मुग्धा बिष्ट रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601