गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार बढ़ाए अनुदान राशि – दिग्विजय चौटाला
Government should increase the grant amount to make cow shelters self-reliant - Digvijay Chautala
चंडीगढ़, 22 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा सरकार से अनुदान राशि को बढ़ाने की मांग की है। दिग्विजय ने कहा कि गौशालाओं की आर्थिक मदद में फिलहाल सरकार द्वारा रोजाना एक गाय के लिए करीब तीन रूपए अनुदान राशि निर्धारित की गई है, जो कि महंगाई के दौर में बेहद कम है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस अनुदान राशि को बढ़ाकर 50 रूपए करनी चाहिए।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के नागरिक, सामाजिक संस्थाएं गौरक्षा की जिम्मेदारी को अच्छे से निभा रहे है लेकिन इस दिशा में सरकार का सहयोग भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि पड़ौसी राज्य राजस्थान में गौशालाओं के आर्थिक सहयोग में प्रतिदिन एक गाय के लिए अनुदान राशि 30 रुपए है, ऐसे में हरियाणा सरकार को इसे बढ़ाकर कम से कम 50 रूपए करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुदान राशि बढ़ाने से शहरों-गांवों में बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिलेगी और इस फैसले से सरकार पर कोई ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601