बिहार वालों के लिए आई अच्छी खबर…
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। रविवार को सूबे में 500 और पॉजिटिव केस सामने आए। इसी के साथ सूबे में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,43,247 पहुंच गया है। इस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार सरकार ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें..रात भर दूल्हे के साथ घूमती रही बारात, लेकिन नहीं मिला दुल्हन का घर, फिर जो हुआ…
मिली जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण 3 फेज में पूरा होगा। पहले फेज में कोरोना की 7 लाख वैक्सीन आएगी। वहीं दूसरे चरण में कोरोना से बचाव के लिए एक करोड़ टीके लगेंगे। वैक्सीन देने के लिए पटना में स्वास्थ्य विभाग के ढाई हजार कर्मचारियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी।
इन्हे मिलेगी वैक्सीन की पहली खुराक…
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी बताया कि पहले फेज में 6 से 7 लाख की संख्या में वैक्सीन बिहार आने वाली है। इसके भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था राज्य में है। दूसरे फेज में एक करोड़ वैक्सीन आएगी, उसके लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने केन्द्र सरकार से दो वॉकिंग फ्रिज, दो वॉकिंग कूलर और 900 डीप फ्रीजर/आईएलआर की मांग की है।
केन्द्र सरकार मांग पूरी करने के लिए व्यवस्था कर रही है। व्यवस्था होने पर दूसरे चरण में आने वाली एक करोड़ वैक्सीन के संग्रहण के लिए बिहार में कोल्ड चेन तैयार रहेगा। कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सभी जिलों में व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें…पति शर्मनाक करतूत, पत्नी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया की वायरल
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601