डाक विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छा मौका, बिना परीक्षा और इंटरव्यू के पाए नौकरी
केरल पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी केरल पोस्टल सर्कल भर्ती 2021 के लिए 08 मार्च से 07 अप्रैल 2021 तक appost।in पर अप्लाई कर सकते हैं। कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओटापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिचूर, त्रिपुरा, त्रिवेंद्रम उत्तर तथा त्रिवेंद्रम दक्षिण में 1421 भर्तियां हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान करने की आरभिंक दिनांक- 08 मार्च 2021
रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान करने की आखिरी दिनांक- 07 अप्रैल 2021
पदों का विवरण:
यूआर – 784
ईडब्ल्यूएस – 167
ओबीसी – 297
पीडब्ल्यूडी-ए – 11
पीडब्ल्यूडी-बी – 22
पीडब्ल्यूडी-सी – 19
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2
SC – 105
ST – 14
वेतनमान:
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 12,000/ रुपये
एबीपीएम / डाक सेवक- 10,000/ रुपये
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – Rs।14,500/ रुपये
एबीपीएम / डाक सेवक – 12,000/ रुपये
शैक्षणिक योग्यता:
भारत सरकार/राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा स्कूल शिक्षा के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा तथा अंग्रेजी (अनिवार्य अथवा वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10 वीं कक्षा के पास होने के साथ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा ग्रामीण डाक सेवकों की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए एक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए।
स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान:
अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा घोषित अथवा भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची से जुड़ी संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, कम से कम 10 वीं कक्षा तक [अनिवार्य अथवा वैकल्पिक विषयों के रूप में] स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो।
आयु सीमा:
18 से 40 वर्ष (सरकार के मुताबिक आरक्षित श्रेणी के लिए आयु में छूट दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर नियमों के मुताबिक स्वत: उत्पन्न मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने आप को पोर्टल में https://indiapost.gov.in अथवा https://appost.in/gdsonline के जरिये 08 मार्च 2021 से 07 मार्च 2021 तक स्वयं को पंजीकृत करना होगा।
आवेदन शुल्क:
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष/ट्रांस- पुरुष 100/ रुपये
सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी/एसटी तथा सभी PwD – कोई शुल्क नहीं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601