Biz & Expo

सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की कीमत भी कम हुई, जानें क्या चल रहा है रेट

सोने एवं चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर 01:23 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 176 रुपये यानी 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 44,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का दाम 44,541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 191 रुपये यानी 0.43 फीसद की टूट के साथ 44,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 44,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 575 रुपये यानी 0.87 फीसद लुढ़ककर 65,346 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 65,921 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। MCX पर जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 569 रुपये यानी 0.85 रुपये की टूट के साथ 66,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले गुरुवार को जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,964 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का दाम 8.60 डॉलर यानी 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 1,692.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 3.51 डॉलर यानी 0.21 फीसद की टूट के साथ 1,694.01 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।  

वहीं, मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.85 फीसद की गिरावट के साथ 25.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.56 फीसद की टूट के साथ 25.21 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।  

Related Articles

Back to top button
Event Services