बिना परीक्षा ही पाएं सरकारी नौकरी, जानिए पूरा विवरण
सेंट्रल रेलवेज उन व्यक्तियों को एक बेहतरीन मौका दे रही है, जो इंडियन रेलवे के साथ ट्रेड अपरेंटिस के पद पर कार्य करना चाहते हैं। सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 2532 पदों के लिए ऑफिशियल सूचना भी जारी की है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 6 फरवरी 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 5 मार्च 2021
शैक्षणिक योग्यता:
अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से, कुल 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा अथवा 10 + 2 परीक्षा में पास होना चाहिए।
आयु सीमा:
आवेदक की आयु न्यूनतम 15 से मध्य अधिकतम 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एससी / एसटी अभ्यर्थियों के मामले में पांच वर्ष तथा ओबीसी अभ्यर्थियों के मामले में तीन वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क:
– अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
– आप शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / एसबीआई चालान आदि के जरिये कर सकते हैं।
– एससी/एसटी / पीडब्ल्यूडी/ महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का भुगतान फ्री है।
चयन प्रक्रिया:
रेलवे में अपरेंटिस की इस भर्ती के लिए, अभ्यर्थियों को कोई लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार नहीं देना होगा, किन्तु मेरिट 10वीं के नंबरों के आधार पर बनाई जाएगी। इसी के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
जो अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं। ऑफिशियल पोर्टल www.rrccr.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर तथा सोलपुर समेत अन्य रीजन में रिक्त पदों को भरा जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://www.rrccr.com/PDF-Files/Act_Appr/Act_Appr_2020-21.pdf
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601