‘उत्तर प्रदेश के गौरव सिंह चौहान को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ग्रैंड मास्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया’
लखनऊ में आयोजित ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया-2024 के अवसर पर, उत्तर प्रदेश के गौरव सिंह चौहान को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड मास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा गौरव को प्रदान किया गया।
गौरव को यह प्रतिष्ठित उपाधि पिछले तीन दशकों में उनकी सक्रिय भागीदारी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों और मार्शल आर्ट के प्रति समर्पण के लिए मिली है। वे अद्वितीय हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट कौशल-आधारित स्ट्रीट सर्वाइवल मार्शल आर्ट के संस्थापक हैं, जिसे कल्कि आर्ट ऑफ सेल्फ डिफेंस के नाम से जाना जाता है, जिसके माध्यम से उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 450,000 से अधिक महिलाओं और बच्चों को प्रशिक्षित किया है।
समारोह में सीतापुर के एम•एल•सी पवन सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर एस हलवासिया, भारत में ताइक्वांडो के जनक और संस्थापक ग्रैंड मास्टर डॉ. जिमी आर. जगतियानी और वरिष्ठ बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोच और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, जिन्होंने भारत में ताइक्वांडो को बढ़ावा देने में गौरव के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। भारत में ताइक्वांडो के संस्थापक और जनक डॉ. जिमी आर जगतियानी ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय ताइक्वांडो आयोजनों के लिए आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य के रूप में गौरव की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और मार्शल आर्ट्स के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।
English –
Press Release
U.P.’s Gaurav Singh Chauhan Awarded ‘Grand Master’ Title by Taekwondo Federation of India
On the occasion of Taekwondo Hall of Fame India-2024, held in Lucknow, Gaurav Singh Chauhan from Uttar Pradesh was honored with the prestigious ‘Grand Master’ title by the Taekwondo Federation of India. The award was presented to Gaurav by Shree Swatantra Dev Singh Ji, the Minister of Jal Shakti, Uttar Pradesh.
Gaurav received this esteemed title in recognition of his active participation, national and international achievements, and dedication to martial arts over the past three decades. He is the founder of the unique hand-to-hand combat skill-based street survival martial arts known as Kalki Art of Self Defence, through which he has trained over 450,000 women and children both in India and internationally.
The ceremony saw notable figures such as MLC-Sitapur Pawan Singh Chauhan, Senior BJP Leader Sudhir S Halwasiya, the Father and Founder of Taekwondo in India, Grand Master Dr. Jimmy R. Jagtiani, and Senior Bollywood Celebrity Coach & International Player Grand Master Mahendra Mohan Jaiswal, who all commended Gaurav’s significant contributions to promoting Taekwondo in India.
Dr. Jimmy R Jagtiani, the Founder & Father of Taekwondo in India, highlighted Gaurav’s vital role as an active member of the organizing committee for national and state-level Taekwondo events, acknowledging his unwavering commitment to the sport.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601