गर्म कपड़ों का वितरण हुआ …
बरेली : बढ़ती सर्दी को लेकर ज़रूरतमंद बच्चों बांटे गर्म कपड़े ज्ञान दीप सेवा समिती के तत्वाधान में ज़रूरतमंद बच्चों को उपहार का कपड़े वितरण किये। समिति मीडिया प्रभारी पूजा कालरा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहिए ताकि अपनी खुशी को दोगुनी करने के लिये हम किसी भी तरह से उन जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं तो खुशियां ही खुशियां मिलती हैं। आज सचिव धीरज मेहंदीरत्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर वस्त्र खिलौने अन्य उपहार वितरण किये गये। समय समय इस तरह के आयोजनों को हर मोहल्ले में किया जाएगा। पूर्व में भी सामाजिक संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से मीडिया प्रभारी पूजा कालरा, सोनिया मेहंदीरत्ता, इश्मीत अध्यक्ष कमलजीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601