वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर हेतु प्राविधानित धनराशि

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ की स्थापना हेतु प्राविधानित धनराशि रु0 700.00 के सापेक्ष अवशेष धनराशि रु0 583.34 लाख में से द्वितीय किश्त के रूप में धनराशि रु० 194.44 लाख (रु० एक करोड़ चौरान्नवे लाख चौवालिस हजार) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इसके साथ ही कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से संचालित योजना के मद में धनराशि रु0 700.00 के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में रु0 194.44 लाख (रु० एक करोड़ चौरान्नवे लाख चौवालिस हजार) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी को सहायता अनुदान सामान्य (गैर वेतन) मद में प्राविधानित धनराशि रु० 90.00 लाख के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में धनराशि रु0 67.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।




