GovernmentUttar Pradesh

प्रदेश में 14 नवीन गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 14 नवीन गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु 11 करोड़ 21 लाख 68 हजार रूपये की धनराशि द्वितीय किश्त के रूप में वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से उन्नाव के जमीपुर, अमेठी के जौदिलमऊ, पीलीभीत के मूसेपुर जयसिंह, कासगंज के सरसईनुरू, सहारनपुर के मानपुर अहतमाल, मिर्जापुर के भिस्कुरी तथा उसरी पाण्डे, शाहजांपुर के धनुआ खेड़ा, श्रावस्ती के मदरहवा तथा मोतीपुर कला, बांदा के अलोना, देवरिया के घूघा, गोरखपुर के तालनदोर एवं ललितपुर के बिजरौठा में गो संरक्षण केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। प्रत्येक केन्द्र हेतु 80.12 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि गो संरक्षण केन्द्रों हेतु निर्गत की गयी धनराशियों के नियम संगत व्यय, व्यय विवरण/उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने का दायित्व निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग का होगा।

Related Articles

Back to top button