GovernmentPolitics

चुनाव में जनता द्वारा दी गई तीसरी करारी हार से कांग्रेस बौखलाई ईवीएम पर सवाल उठा रही : चुग

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ईवीएम पर चल रही खबरों पर राहुल गांधी की टिप्प्णी की जमकर आलोचना करते हुए कड़ी निंदा की। उन्होने कहा कि देश की संविधान, लोकतन्त्र, संस्थाओं पर सवाल उठाना राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का फैशन बन चूका है।

चुग ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है ईवीएम पर सवाल उठाना कांग्रेस की हताशा, निराशा और करारी हार को दर्शाता है, उन्होंने जनता ने लगातर तीसरी बार बुरी तरह हराया है। दरअसल कांग्रेस पर खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत सही बैठती है।

चुग ने कहा कि भारतीय लोकतन्त्र की मिशाल पुरी दुनिया में दी जाती है । भारतीय संस्थाएं निष्पक्ष और स्वतंत्र रुप से काम कर रही है लेकिन लोकतंत्र नहीं आपातकाल जैसा काला अध्याय लाने वाली 1984 में सिखों का नरसंहार करने वाली कांग्रेस को देश की संस्थाओं पर सवाल उठाना राहुल गांधी के मानसिक बौनेपन का प्रतीक है। राहुल गांधी देश को बदनाम करने की कोशिश कर रही विदेशी ताकतों के हाथो का खिलौना मात्र बनकर रह गए हैं

चुग ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को याद दिलाया कि कर्नाटक, तेलांगना, में कांग्रेस की सरकार बनी तब ईवीएम ठीक से काम कर रही थी लेकिन जब उन्हे जनता ने लोकतंत्र में करारी हार देती है तब कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा जाता है।
न्यायालय के निर्देश अनुसार कई बार विपक्षी दलों की तकनीकी टीम ने ईवीएम का ट्रायल देखा है। लेकिन करारी हार से बौखलाई कांग्रेस इस प्रकार की भाषा बोल रही है।

Related Articles

Back to top button