National

फ्रेंडशिप डे 2025: दोस्ती के रंग में रंगा भारत

हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे इस बार पूरे भारत में उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। 3 अगस्त 2025 को देश भर में दोस्ती के इस पर्व पर खास आयोजन, इवेंट्स और भावनात्मक संदेशों की बौछार देखने को मिली।

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1950 के दशक में Hallmark Cards के संस्थापक जॉयस हॉल ने की थी, जिनका उद्देश्य लोगों के बीच मित्रता, प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देना था।
इस पहल को और आगे बढ़ाते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को International Day of Friendship के रूप में नामित किया ताकि दुनिया भर में दोस्ती के माध्यम से शांति, सहयोग और मानवता को बढ़ावा मिल सके।

भारत में फ्रेंडशिप डे को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश देखा गया। पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और भुवनेश्वर जैसे शहरों में खास इवेंट्स आयोजित किए गए:

  • पुणे में दोस्तों के लिए पोटरी वर्कशॉप, पिज्ज़ा मेकिंग सेशन, पेंटिंग और मिक्सोलॉजी जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित हुईं।
  • मनोरंजन पार्कों में DJ नाइट्स, फोम पार्टियाँ और डांस फेस्ट ने माहौल को जीवंत कर दिया।
  • सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने भावनात्मक शुभकामनाएं, शायरी और कोट्स के ज़रिए अपने दोस्तों को इस दिन की बधाई दी।

The Economic Times और India Times ने इस दिन के लिए 100 से ज़्यादा प्रेरणादायक संदेश, WhatsApp स्टेटस और Instagram कैप्शन्स पेश किए, जिनसे लोगों ने अपने जज़्बात साझा किए।

हिंदी में भी खास तौर पर 25+ शुभकामनाएं और मैत्री शायरी लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़े रहीं।

टीवी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर ने इस दिन को खास बनाते हुए अपनी बहन सानिया को “पहली और सबसे करीबी दोस्त” बताया। उन्होंने कहा कि परिवार में भी सच्ची दोस्ती पाई जा सकती है, जो उम्र भर साथ निभाती है।

फ्रेंडशिप डे 2025 ने भारत में सिर्फ एक त्योहार के रूप में नहीं, बल्कि रिश्तों को संजोने, पुरानी यादें ताज़ा करने और नए रिश्तों की शुरुआत का अवसर बनकर सभी को जोड़ दिया।

इस दोस्ती के रंग में पूरा भारत एक बार फिर एकजुट नजर आया।

Related Articles

Back to top button