मा0 प्रधानमन्त्री जी द्वारा रविवार को विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन
मा0 प्रधानमन्त्री जी द्वारा रविवार को विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन के लिए उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा0 प्रधानमन्त्री जी के आभार प्रति व्यक्त किया है।
रविवार को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन और शिलान्यास किया और नई मेट्रो परियोजनाओं और नमो भारत ट्रेन दिल्ली वासियों को समर्पित की। पिछले 10 वर्षों में मेट्रो नेटवर्क में 3 गुना वृद्धि के साथ, अब तक 1000 किलोमीटर का नेटवर्क का विस्तार किया गया है, जिससे 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत की आधुनिक बुनियादी ढांचे की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित हुआ है। मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार से करोड़ों नागरिकों का जीवन आसान और यात्रा सुगम बनाने व किफायती और आधुनिक शहरी परिवहन सुनिश्चित हो रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601