फुट प्रिन्ट्स प्री स्कूल एण्ड डे केयर ने कार्यक्रम ‘उड़ान’ (फिएस्टा बाई लिटिल स्टार्स) का आयोजन किया !
फुट प्रिन्ट्स प्री स्कूल एण्ड डे केयर जिसकी देश के 15 महानगरों में 91 शाखायें हैं। फुटप्रिन्ट्स पेरेन्ट्स के लिए पेरेन्टिंग पार्टनर की तरह काम करता है। यह शहर का पहला स्कूल है, जो पेरेन्ट्स को लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराता है और बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर काम करता है।
आज दिनांक 25.02.2023 को इन्दिरा नगर सेन्टर द्वारा कार्यक्रम ‘उड़ान’ (फिएस्टा बाई लिटिल स्टार्स) का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री गन्ना संस्थान तिलक मार्ग, लखनऊ में भारी उत्साह से किया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों के Grant Parents ही मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम स्कूल की प्रिंसिपल डाॅ मेघा जैन के तत्वाधान में होने जा रहा है।
उत्सव की शुरूआत बच्चों के Grand Parents द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गयी तथा समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601