EducationUttar Pradesh

CBSE Board 10th,12th Result 2023 Date: अभी जांची जा रही हैं सीबीएसई की कांपियां, जानें नतीजे कब तक होंगे घोषित

CBSE Board Result 2023 Date केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के साथ डिजीलॉकर भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS के माध्यम से भी नतीजों की जांच कर सकेंगे।

CBSE BOARD  सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट है। फिलहाल, बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की कांपियों की जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कई विषयों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि कुछ के लिए जांच हाल ही में शुरू हुई है। अगर इस आधार पर देखें तो परिणाम जारी होने में फिलहाल समय लगेगा। आंसर-शीट चेक करने के बाद रिजल्ट से जुड़ी अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इन सभी में वक्त लगेगा। इसके बाद ही नतीजों की घोषणा की जाएगी।

अब ऐसे में संभव है कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोई सूचना जारी नहीं की है। इसलिए बोर्ड, स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2023 14 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुई और कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलीं थीं।

HOW TO CHECK CBSE RESULT 2023 VIA SMS: एसएमएस से देखें सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा, एसएमएस के माध्यम से भी चेक हो सकेंगे। इसके लिए सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स को cbse10 (रोल नंबर) (sch नंबर) (सेंटर नंबर) टाइप करना होगा और 7738299899 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा।

12वीं रिजल्ट SMS से ऐसे करें चेक

एसएमएस के जरिए सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को cbse12 (rollno) (sch no) (सेंटर नंबर) टाइप करना होगा और 7738299899 पर भेजना होगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services