Food & DrinksHealth

हिसार में 4 हजार वर्ग गज में बनेगा फूड हब, शहरवासियों को मिलेगा साफ-सुथरा खाना – डॉ. कमल गुप्ता

Food hub will be built in 4 thousand square yards in Hisar, city residents will get clean food – Dr. Kamal Gupta

अगस्त – हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में, हिसार शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम हिसार द्वारा निरंतर बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं।


डॉ. कमल गुप्ता आज हिसार में 4 हजार वर्ग गज में बनने वाले स्ट्रीट फूड हब का शिलान्यास करने के पश्चात मधुबन पार्क के समीप कैटल कैचर मशीन, इलेक्ट्रिक स्काई लिफ्टिंग मशीन व ट्री-ट्रीमिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 22.60 लाख रुपये की लागत वाली इलेक्ट्रिक स्काई लिफ्टिंग मशीन स्ट्रीट लाइट ठीक करने व बिजली के तारों को ऊंचा-नीचा करने के कार्य में तेजी आएगी। इस अवसर पर 33.60 लाख रुपये की लागत वाली ट्री-ट्रीमिंग मशीन जिसे शक्तिमान नाम दिया गया है व 93 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई 2 वाटर स्मोग मशीनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। फूड हब का शिलान्यास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर के लिए यह फूड हब बनेगा, जिसमें खाने-पीने के अलावा फल व सब्जियां मिलेगी। इस फूड हब में स्ट्रीट वेंडर्स के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों के लिए भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।


अब शहर में आवारा पशु पकड़ेगी 3 कैटल कैचर मशीन  


डॉ. कमल गुप्ता ने 27 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई कैटल कैचर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले शहर में दो कैटल कैचर मशीन थी, अब शहर की सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए तीन कैटल कैचर मशीन होगी। इन पशुओं को ढंढुर रोड़ स्थित गौ अभ्यारण केंद्र में भेजा जाएगा। फिलहाल केंद्र में कुल 21 शेड हैं तथा तीन शेड निर्माणाधीन हैं।

Related Articles

Back to top button