Delhi - NCR

‘मेरा पापा को जिंदा छोड़ दो’… हाथ-पैर जोड़ा, गिड़गिड़ाई; फिर भी पड़ोसी ने बेटियों के सामने चाकू से गोदा

नोएडा के थाना-113 इलाके में एक नाबालिग लड़के ने बेटियों के सामने उनके पिता पर चाकुओं से हमला कर दिया. चाकू के हमले से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लिया. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में मामूली कहासुनी पर एक नाबालिग लड़के ने बेटियों के सामने उनके पिता को चाकू से गोद दिया. चाकू के हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. घायल की बेटियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लिया है.

घटना नोएडा के थाना-113 इलाके के सोरखा गांव की है. गांव के मूलचंद यादव के मकान में मजीदुल अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है. मजीदुल की बेटी शिवली खातून ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विष्णु की उसके पिता से मामूली बात पर कहासुनी हो गई. रात करीब 12 बजे विष्णु ने उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया, जिस वक्त विष्णु ने हमला किया, उस दौरान घर पर शिवली और उसकी एक बहन मौजूद थी. पिता पर हमला होने पर उन्होंने शोर मचा दिया.

चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

मामूली कहासुनी पर विष्णु इतना गुस्से में आ गया कि उसने मजीदुल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. अचानक हुए हमले से मजीदुल ने बचने की कोशिश की, लेकिन विष्णु ने मजीदुल पर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया. हमले में मजीदुल के पेट और पैर में चाकू लगे. मजीदुल को इलाज के लिए नोएडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विष्णु को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

घटना के बारे में एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि मामूली झगड़े में कहासुनी हुई. इसके बाद नाबालिग लड़के ने मजीदुल पर चाकू से वार किया. मजीदुल के एक चाकू पेट में लगा है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पीड़ित की हालत ठीक है. आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button