Uttarakhand

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पहला दिन

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद पहला दिन काफी व्यस्तताभरा रहा। उनके दिन की शुरुआत मुलाकातों से हुई तो दोपहर में उन्होंने हरिद्वार में शिवरात्रि पर्व के स्नान में हिस्सा लिया। वहां से लौटे तो देर रात तक विधायकों व कार्यकर्त्‍ताओं के साथ मुलाकात और बैठक में मशगूल रहे।

एक रोज पहले, यानी बुधवार को पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दिनचर्या पूरी तरह बदल चुकी है। उनकी व्यस्तता अब बढ़ने लगी है। गुरुवार सुबह जनरल महादेव सिंह रोड स्थित निजी आवास पर समर्थकों का उनसे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसमें बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र से आए कार्यकर्त्‍ता शामिल रहे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उनसे बड़ी

आत्मीयता के साथ मिले।

उन्होंने कार्यकर्त्‍ताओं और समर्थकों के साथ मुलाकात के दौरान उनके नाम पुकारकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और शुभकामनाएं लीं। इससे समर्थक भी काफी खुश नजर आए। विधायक उमेश कुमार काऊ ने भी यहां समर्थकों संग पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास पर गए। उनसे मुलाकात करने के बाद वह हरिद्वार रवाना हुए। हरिद्वार में महाशिवरात्रि स्नान में शामिल होने व संतों से मुलाकात के बाद वापस जीएमएस रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे।

यहां भोजन करने के बाद वह बीजापुर राज्य अतिथि गृह पहुंचे और एक-एक कर कार्यकर्त्‍ताओं और विधायकों से मुलाकात की। मुलाकात का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, खजानदास, पुष्कर धामी और स्वामी यतीश्वरानंद आदि शामिल रहे। इसके अलावा मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। संक्षिप्त मुलाकात के बाद वह वापस लौट गए।

Related Articles

Back to top button
Event Services