Social

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी के अनुसार, ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक कैंप में आग लगी थी। दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

गुरुवार को भी मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची, तब तक एक टेंट पूरी तरह जल चुका था। इसी दिन नवप्रयागम पार्किंग क्षेत्र में कूड़े के ढेर में भी आग भड़क गई थी, जिसे दमकलकर्मियों ने काबू में किया।

आग लगने की वजह क्या रही?

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह कुछ लोग अलाव जलाकर बैठे थे और बाद में उसे बिना बुझाए छोड़कर चले गए। हवा चलने के कारण अलाव की चिंगारी पास के टेंट तक पहुंच गई, जिससे आग फैल गई। देखते ही देखते टेंट में धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन तब तक टेंट और उसके अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

इसके कुछ देर बाद नवप्रयागम पार्किंग क्षेत्र में कूड़े के ढेर में आग लग गई। धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में आग लगने का कारण लापरवाही से छोड़ा गया जलता अलाव था। घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button