GovernmentUttar Pradesh

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 01 अरब छः करोड़ की वित्तीय मंजूरी

प्रदेश के किसानों को कृषि क्षेत्र में जोखिम से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में नेशनल क्रॉप इन्श्योरेन्स प्रोग्राम (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) के अन्तर्गत धनराशि रु. 10619.00 लाख (रु. एक अरब छः करोड उन्नीस लाख) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इस संबंध में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य कृषि में टिकाऊ उत्पादन को बढ़ावा देना है। किसानों को अप्रत्याशित घटनाओं के कारण फसल हानि/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना। उनकी आय को स्थिर करना ताकि वे खेती में लगे रहें। किसानों को नवीन एवं आधुनिक कृषि पद्धतियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना। कृषि क्षेत्र को ऋण प्रवाह सुनिश्चित करना, जिससे खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण और कृषि क्षेत्र की वृद्धि एवं प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को उत्पादन जोखिमों से बचाने में भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button