EntertainmentHaryana

30 साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दें पर नजर आएंगी फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि

चंडीगढ़, बॉलीवुड की प्रसिद्घ अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि 30 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर काम करेंगी। इस फिल्म जगत में दामिनी जैसी फ़िल्में  तैयार करने की मन में इच्छा लेकर अमेरिका से मुंबई लौटी है। इस बार फिल्मों में काम करने का अवसर उनके पति और दो बेटों ने दिया है। अब बड़े पर्दें पर फिल्में तैयार करने की पूरी रुपरेखा तैयार कर ली है।

फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि गत्त देर सायं अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के हर मुकाम तक पहुंचने के लिए पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश उनके सारथी बने, उनके रक्त के कण-कण में पवित्र ग्रंथ गीता वास करती है। इस गीता उद्गम स्थली कुरुक्षेत्र से जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आने का निमंत्रण मिला तो, उनके मन में पावन धरा के दर्शन करने की उत्सुकता पैदा हो गई। इस निमंत्रण के बाद ही कुरुक्षेत्र के लिए महाभारत पर आधारित द्रौपदी डांस ड्रामा तैयार किया। इस डांस ड्रामा के माध्यम से अपने मन की भावनाओं को मंच पर प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि बॉलीवुड में दामिनी व घातक जैसी फिल्मों में काम करने के उपरांत 1995 से अमेरिका चली गई और पूरा टाईम अपने परिवार को दिया और अमेरिका रहकर भी क्रिएटिविटी का काम किया। इस दौरान कभी कभार ही बॉलीवुड की याद आई, पूरा समय अपने पति और बच्चों के साथ गुजारा। अब परिवार के कहने पर 3 माह पहले 30 साल के लंबे अंतराल के बाद मुंबई आई है। एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी को शुरू करने जा रही है। इस नई पारी के लिए कई तरह की स्क्रिप्ट उनके सामने आई है। इन स्क्रिप्ट को देखने और पढ़ने के उपरांत दामिनी और घातक जैसी फिल्मों में काम करना चाहेंगी। एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि अब ओटीटी प्लेटफार्म पुराने और नए कलाकारों को बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। जिन नए कलाकारों को मंच नहीं मिलता, उनके लिए ओटीटी एक वरदान साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button