State NewsUttar Pradesh

गाँव नूरपुर में त्योहारों की रौनक, ग्राम प्रधान श्रीमती हरदेई ने दी शुभकामनाएँ

पीलीभीत, अक्टूबर 2025:
त्योहारी माहौल के बीच ग्राम पंचायत नूरपुर में खुशियों की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान श्रीमती हरदेई ने गांधी जयंती, दशहरा, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा कि ये सभी पर्व हमारे जीवन में एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। दीपावली प्रकाश का पर्व है, जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है, वहीं छठ पूजा सूर्य उपासना और आस्था का प्रतीक है।

श्रीमती हरदेई ने ग्रामवासियों से अपील की कि त्योहारों को सौहार्द और स्वच्छता के साथ मनाएँ और अपने आस-पास के माहौल को सुंदर बनाएँ।

त्योहारों के मौके पर ग्राम पंचायत में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश भी दिए गए हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस संदेश का स्वागत किया और गांव में खुशियों का माहौल देखा गया।

Related Articles

Back to top button