State NewsUttar Pradesh

फन रिपब्लिक मॉल में शुरू हुआ “फील लाइक ए सोल्जर” – स्वतंत्रता दिवस समारोह

लखनऊवासियों के लिए 14 से 17 अगस्त तक देशभक्ति और एकता का चार दिवसीय उत्सव

लखनऊ, 14 अगस्त 2025। फन रिपब्लिक मॉल में आज से चार दिवसीय विशेष कार्यक्रम “फील लाइक ए सोल्जर – स्वतंत्रता दिवस समारोह” की भव्य शुरुआत हुई। यह आयोजन लखनऊवासियों को देशभक्ति, गौरव और एकता की भावना से जोड़ने के उद्देश्य से 14 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें रोमांचक गतिविधियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सैनिकों को समर्पित कई प्रेरणादायक कार्यक्रम शामिल हैं।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ

  • 14 अगस्त: आर्मी-स्टाइल ऑब्स्टेकल सेटअप का अनावरण — विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रैक पर आगंतुक अपनी हिम्मत, ताकत और दृढ़ संकल्प की परीक्षा ले सकेंगे।
  • 15 अगस्त: लाइव देशभक्ति प्रस्तुतियाँ — स्वतंत्रता दिवस पर संगीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए राष्ट्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
  • 16 अगस्त: SSB का ब्रास बैंड प्रदर्शन — सशस्त्र सीमा बल (SSB) का ब्रास बैंड भारतीय सशस्त्र बलों की गौरवशाली धुनों से मॉल का एट्रियम गूंजा देगा।
  • 17 अगस्त: देशभक्ति प्रतियोगिताएँ — बच्चों और युवाओं के लिए क्विज़ व इंटरऐक्टिव गतिविधियाँ, पूरे परिवार को देशभक्ति के रंग में रंग देंगी।
  • फन रिपब्लिक मॉल के महाप्रबंधक, श्री अश्विनी सिंह ने कहा, “भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के इस हर्षोल्लासपूर्ण अवसर पर, फन मॉल ऊर्जा और गर्व से भर उठा है। इन-हाउस खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं की भागीदारी ने उत्सव में और भी रंग भर दिए। यह आयोजन केवल हमारे लिए नहीं है – यह हमारे सैनिकों और लखनऊवासियों के लिए एक श्रद्धांजलि है। हमारा चार दिवसीय उत्सव एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक भावना है।”

इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय को एकजुट करना, भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य को सम्मान देना और हर उम्र के आगंतुकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है।

Related Articles

Back to top button