Social

हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर प्रसिद्ध लेखक किस्सा गोई हिमांशु बाजपेयी ने करी शिरकत 

आज लखनऊ मेट्रो के हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे प्रसिद्ध किस्सा गोई किताब के लेखक हिमांशु बाजपेई ने यूoपी मेट्रो और द बुकलैंड बुकफेयर आयोजक क्विवेर पब्लिकेशन के सौजन्य से आयोजित एक कार्यक्रम मे शिरकत किया उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से कंपनी सचिव पुष्पा बेल्लानी भी इस कार्यक्रम मे मौजूद रही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य की पुराने लखनऊ और नए लखनऊ के प्रति आज लोगो के अन्दर इसको लेकर उनका क्या नज़रिया है l हिमांशु बाजपेयी ने अपनी बातो से बताया की पुराने लखनऊ को आज के बदलते नए लखनऊ से बहुत मिलाकर रखना है तब जाकर उसकी महक और खनक बरकरार रहेगी साथ ही उन्होंने लखनऊ मेट्रो की भी जमकर तारीफ करी और कहा की लखनऊ मेट्रो का अभी तक जितना विस्तार हुआ हैl उससे लोगो को आने जाने मे बहुत सहूलियत मिल रही है जो की बदलते समय के साथ इसकी बहुत जरुरत है और अगर आगे मेट्रो की लाइन पुराने लखनऊ की तरफ भी बनती है तो यहा के लोगो को भी आने जाने के लिए बहुत आराम हो जाएगा साथ ही आज के इस मौके पर प्रयागराज की उभारती नव लेखिका नाज फरहा की दास्तान- ए-लखनऊ 

किताब के कवर पेज का विमोचन भी हिमांशु बाजपेयी जी ने किया बता दे की इनकी यह किताब एक महीने बाद लोगो को पढ़ने को मिलेगी यही नहीं एक और लेखक मनीष शुक्ला ने अपनी किताब ‘न्यूज़रूम का चाट मसाला’ को लेकर के भी मेट्रो यात्रीयों से बात करी मेट्रो यात्री और स्टेशन स्टाफ ने आज अपने बीच इन सभी लेखको को अपने बीच पाकर बहुत खुश दिखे और इस दौरान लोगो ने खूब फोटो और सेल्फी भी इनके साथ लिए l

Related Articles

Back to top button
Event Services