Health

“बाल स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञों ने 1500 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा, मनोरंजन संग जागरूकता”

लखनऊ,21 जनवरी 2025। सरकार अपने स्तर से बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन एक ही स्थल पर बच्चों के सेहत की जांच विशेषज्ञ चिकित्सक करें और बालिकाओं को गुड टच बैड टच से लेकर उनके मासिक धर्म के बारे में भी जागृत किया जा रहा हो तो इस आयोजन को अनूठा और अविस्मरणीय ही कहा जाएगा। मंगलवार को राजधानी में सेफ सोसायटी और देसाई फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित बाल स्वास्थ्य मेले में अलग अलग स्कूलों के एक हजार छात्र छात्राएं जिस तरह विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी जांच तल्लीनता से कराने में जुटे थे, उसका यही संदेश है कि बच्चों के स्वास्थ्य के मामले में बहुत कुछ करने की जरूरत है। इसे केवल सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता, इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका अहम है। इस मामले में सेफ सोसायटी ने ध्वज वाहक की भूमिका निभाई.
बक्शी का तालाब ब्लाक के अंतर्गत में पूर्वाह्न 10 बजे से मातेश्वरी विधा इन्टर कॉलेज बेलवा, इटोंजा में बाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग स्कूलों के तकरीबन एक हजार से ज़्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया।
मेले में, नेत्र रोग, शिशु रोग सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की जांच की।उन्हें एनीमिया के कारण तथा उससे बचाव के उपाय, माहवारी के समय स्वच्छता का महत्व, प्राथमिक स्वास्थ्य के साथ दैनिक जीवन में स्वच्छता का महत्व, जेंडर समानता के साथ ही गुड टच-बैड टच, मानसिक स्वास्थ्य जैसी स्थितियों के बारे में विस्तार से गतिविधियों द्वारा जानकारी देकर उन स्थितियों में लिए जाने वाले निर्णयों के प्रति भी जागरूक किया गया। मेले में लगे विभिन्न स्टाल का अवलोकन कर बच्चों ने पूछ-पूछकर उनके बारे में जानकारी ली। बच्चो ने पौष्टिक फल और सब्जियों की रैंप वाक करके उनकी विशेषताएं समझायीं व अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र शर्मा, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश, मिशन शक्ति प्रभारी सुमन सैनी, स्कूल प्रबंधक श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, मातेश्वरी विद्या इंटर कॉलेज बेलवा प्रिंसिपल, सेफ सोसाइटी फाउंडर वैभव शर्मा एवं देसाई फाउंडेशन से मोनिका उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश ,शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं मिशन शक्ति का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button