Politics

50 टेबल पर एक साथ खुलेंगी 100 वार्ड की EVM:वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतगणना, 16 लाख वोटर्स में महज 6.49 लाख मतदान

वाराणसी नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गणना ईवीएम के जरिए होगी। ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए मतगणना पहाड़ियां मंडी में स्ट्रांग रूम के निकट दो कमरों को मतगणना का कक्ष बनाया गया है। गंगापुर नगर पंचायत की मतगणना राजातालाब स्थित तहसील परिसर में होगी, कार्मिक मतदाता बैलेट पेपर को गिनेंगे। मतगणना के दोनों स्थलों पर सबसे पहले सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे।

बनारस में कल 13 मई को वाराणसी नगर निगम की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मेयर और पार्षदों के मतों की गणना पहड़िया मंडी के दो कमरों में होगी। मेयर और पार्षद की मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 25-25 टेबल लगाए जाएंगे। दोनों कक्षों में लगाई गई 50 टेबल पर सभी 100 वार्डों की ईवीएम गिनती शुरू होगी। शहर के 1325 बूथ के वोट गिनने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्मिक लगाए गए हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने मतगणना स्थल और टेबलवार नक्शा तैयार कर चुनाव कार्यालय की सहमति ले ली है। दूसरी तरफ गंगापुर नगर पंचायत की मतगणना राजातालाब स्थित तहसील परिसर में होगी। इसके लिए तहसील के हॉल में पांच टेबल लगाए जा रहे हैं। इसमें भी हर टेबल पर दो दो बक्से खोले जाएंगे। गुरुवार को अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और मतगणना केंद्र पर भी इंतजाम परखे। हालांकि पहड़िया मंडी के दोनों कक्ष मतगणना के लिए तैयार हैं।

हाल संख्या एक में इन वार्डों की गिनती

मतगणना हॉल नंबर 1 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद हेतु क्रमशः टेबल संख्या-01 पर वार्ड संख्या 2 सिकरौल, 5 सलारपुर, टेबल संख्या-02 पर 8 दीनापुर, 9 शिवपुर, टेबुल संख्या-03 पर 11 हुकूलगंज, 14 गणेशपुर, टेबल संख्या 4 पर 16 सरसौली, 17 संदहा, टेबल संख्या 5 पर 18 नई बस्ती, 20 लोढ़ान, टेबल संख्या-6 पर 21 तरना, 24 रामदत्तपुर, टेबल संख्या-7 पर 30 पांडेपुर, 31 नारायणपुर, टेबल संख्या-8 पर 32 लेणुपुर, 34 नदेसर, टेबल संख्या-9 पर 35 राजा बाजार, 44 सारनाथ, टेबल संख्या-10 पर 41 अकथा, 46 पहड़िया, टेबल संख्या-11 पर 36 चौकाघाट, 37 दनियालपुर, टेबल संख्या-12 पर 49 पिसोर, 56 लालपुर मीरापुर बसही, टेबल संख्या-13 पर 58 खजूरी, 59 रमरेपुर, टेबल संख्या-14 पर 62 डिठोरी महाल( सभी वरुणापार जोन), 100 कमालपुरा, टेबल संख्या-15 पर 98 जमालुद्दीन पूरा, 99 बंधु कच्ची बाग, टेबल संख्या-16 पर 15 राजघाट, 48 सुजाबाद, टेबल संख्या-17 पर 55 प्रहलाद घाट 60 अलईपुरा, टेबल संख्या-18 पर 63 जलाली पूरा 67 हनुमान फाटक, टेबल संख्या-19 पर 68 कोनिया 72 घसियारी टोला, टेबल संख्या-20 पर 80 ओम कालेश्वर 85 धूपचंडी, टेबल संख्या-21 पर 87 सरैया 88 बलुआवीर, टेबल संख्या-22 पर 93 बागेश्वरी देवी 94 कमलगड़हा, टेबल संख्या-23 पर 95 काजी सहदुल्लापूरा (सभी आदमपुर जोन) 71 बजरडीहा, टेबल संख्या-24 पर 70 रानीपुर 74 बागहाड़ा तथा टेबल संख्या-25 पर 75 शिवाला 76 भगवानपुर (सभी भेलूपुर जोन) की मतगणना होगी।

वाराणसी में चुनाव प्रेक्षक सुभाष चंद शर्मा के साथ एडीएम रणविजय सिंह शामिल रहे।

वाराणसी में चुनाव प्रेक्षक सुभाष चंद शर्मा के साथ एडीएम रणविजय सिंह शामिल रहे।

दूसरे हाल में इन वार्डों को लगाया

मतगणना हॉल नंबर 2 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद हेतु क्रमशः टेबल संख्या-26 पर वार्ड संख्या 12 गोलाघाट रामनगर 13 रामपुर रामनगर, टेबल संख्या-27 पर 19 कंदवा 22 नगवा, टेबल संख्या-28 पर 23 सीर गोवर्धनपुर 25 दुर्गाकुंड, टेबल संख्या-29 पर 26 नेवादा 27 जोल्हा दक्षिणी, टेबल संख्या-30 पर 28 सराय नंदन 29 तुलसीपुर, टेबल संख्या-31 पर 33 करौदी 38 ककरमत्ता, टेबल संख्या-32 पर 39 सुसुवाही 45 जोल्हा उत्तरी, टेबल संख्या-33 पर 47 बिर्दोपुर 50 सुंदरपुर, टेबल संख्या-34 पर 51 भेलूपुर 54 नरिया, टेबल संख्या-35 पर 57 छित्तूपुर खास 65 पुराना रामनगर (सभी भेलूपुर जोन), टेबल संख्या-36 पर 66 मध्यमेश्वर 69 आदि विशेश्वर, टेबल संख्या-37 पर 73 ईश्वरगंगी 69 बिंदु माधव, टेबल संख्या-38 पर 81 कृति वाशेश्वर 83 पियरी कला, टेबल संख्या-39 पर 84 गोला दीनानाथ 97 काल भैरव (सभी कोतवाली जोन), टेबल संख्या-40 पर 1 लहरतारा 4 शिवदासपुर, टेबल संख्या-41 पर 3 फुलवरिया 6 मंडुवाडीह, टेबल संख्या-42 पर 7 लोको छित्तूपुर 10 शिवपुरवा, टेबल संख्या-43 पर 40 चेतगंज 42 मोड़ली, टेबल संख्या-44 पर 43 पिशाचमोचन 52 लोहता, टेबल संख्या-45 पर 53 सिगरा 61 जगतगंज, टेबल संख्या-46 पर 82 सूर्यकुंड 86 पित्रकुंड, टेबल संख्या-47 पर 64 लल्लापुरा खुर्द 77 काजीपुरा, टेबल संख्या-48 पर 78 मदनपुरा 91 बंगाली टोला, टेबल संख्या-49 पर 89 जंगम बाड़ी 90 रामापुरा तथा टेबल संख्या-50 पर वार्ड नंबर 92 लल्लापुरा कला व 96 दशाश्वमेध (सभी दशाश्वमेध वार्ड) की मतगणना होगी।

16 लाख में महज 6.49 लाख मतदान

वाराणसी नगर निगम में 1325 बूथों पर कुल 16 लाख 74 हजार 905 मतदाताओं में से 6 लाख 49 हजार 915 ने मतदान किया। नगर निगम में महज 40.42 फीसदी मतदाता ही मतदान के लिए निकले। नगर पंचायत गंगापुर में 78.54 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। गंगापुर नगर पंचायत में 10 बूथों पर 6728 मतदाता शामिल थे जिसमें से 5284 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर निकाय चुनाव में वाराणसी में कुल 79.69 फीसदी वोट पड़े। वाराणसी नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। अब शुक्रवार को मतगणना का इंतजार है।

सुबह नौ बजे से रुझान, चार बजे तक परिणाम

पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है। स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकालकर मंडी के दो कमरों में ले जाया जाएगा, जहां मेयर व पार्षद के लिए बने 25-25 टेबल पर मतगणना होगी। मतगणना की सभी तैयारियां 11 मई तक पूरी कर ली जाएंगी। पूरे परिसर को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। मतगणना के दिन सुबह नौ बजे से मेयर और पार्षद पदों के रुझान मिलने लगेंगे। शाम चार बजे तक शहर की सरकार की स्थिति साफ हो जाएगी।

हर घंटे मिलेगी मतगणना की जानकारी

पहाड़िया मंडी समिति परिसर के जिन कमरों में मतगणना होगी, वहां किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। जिसकी ड्यूटी होगी या जिसका पास चुनाव कार्यालय से बना होगा, उसे ही प्रवेश दिया जाएगा। बाहर बने काउंटरों के पास लाउडस्पीकर के माध्यम से मतगणना के परिणाम बताए जाएंगे। यह जानकारी हर घंटे जारी की जाएगी। मतगणना स्थल पर लोक निर्माण विभाग बैरिकेडिंग कराएगा। यह काम छह मई से शुरू होगा। बैरिकेडिंग के माध्यम से ही मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। पार्टी प्रतिनिधियों के लिए अलग से टेंट में व्यवस्था की जाएगी।

नगर निगम में पहली बार 100 वार्डों का चुनाव

वाराणसी नगर निगम का दायरा बढ़ गया है। पहले 90 वार्ड थे, जो अब सौ हो गए। नगर निगम परिक्षेत्र के 100 वार्डों में 22 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े। गंगापुर नगर पंचायत में वार्ड नहीं बढ़ाए गए हैं, वहां मतदाताओं की संख्या 145 कम हो गई है। नगर निगम में वर्ष 2017 के चुनाव के बाद 87 गांवों का विलय किया गया और इसके बाद रामनगर नगर पालिका व सूजाबाद नगर पंचायत को भी नगर निगम में शामिल किया गया है। शहर के आसपास के 87 गावों के जातीय समीकरण भी सभी सियासी दलों के समीकरणों को मुश्किल में डाल रहे हैं।

महापौर के प्रत्याशियों में ये शामिल

भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव, सपा प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह, बसपा सुभाष चंद्र मांझी, सुभासपा से आनंद कुमार तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशियोंं में ओम प्रकाश चौरसिया, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, दीपक लाल, शमशेर खान, हरीश मिश्र, आम आदमी पार्टी से शारदा टंडन शामिल हैं।

मंत्रियों-विधायकों समेत राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

निकाय चुनाव की बिसात में काशी सियासी चक्रव्यूह में फंसी है नेताओं के दिलों में डर बरकरार है। वार्डों में कहीं त्रिकोणीय लड़ाई है तो कहीं बागी ही दलीय प्रत्याशी को हराते दिख रहे हैं। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, दया शंकर मिश्र दयालू की साख भी दांव पर लगी है। इसके साथ ही वाराणसी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अवधेश सिंह समेत एमएलसी और कई दिग्गज नेता केंद्रीय राजनीति में सक्रिय हैं। ऐसे में वाराणसी के परिणाम पर इन सभी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है ।

पांच जोन में बूथों की संख्या

जोन — – वार्ड — – बूथ

कोतवाली- 08 — – 94

दशाश्वमेध – 22 — – 298

भेलूपुर – 25 — – 302

आदमपुर – 18 — – 212

वरुणापार – 27 — — 392

Related Articles

Back to top button