Politics

आम बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया : डा. सुभाष शर्मा

Every class was taken care of in the general budget: Dr. Subhash Sharma

पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश को उन्नति और खुशहाली की राह पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट सभी वर्गों के लिए राहतों की फुहार लाया है। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले जो कहा था वो बात आज सच साबित हुई है। गरीबों के कल्याण और गरीबी दूर करने की दिशा में बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। बजट का पूरा फोकस ही नए रोजगार सृजन की तरफ है। बजट में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिनसे देश में रोजगार के करोड़ों नए अवसर पैदा होंगे। देश के किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में यह बजट सहायक साबित होगा। इस बजट में गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए कई प्रकार के उपायों की घोषणा की गई है। बजट में टैक्स में जो नई छूट प्रदान की गई हैं उनसे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब भाजपा इस बजट की प्रशंसा करती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देती है कि उन्होंने देश की जनता के लिए इतने दूरदर्शी बजट को प्रस्तुत किया। इस बजट से देश के विकास की गाड़ी और तेजी से चलेगी।

Related Articles

Back to top button