State NewsUttar Pradesh

लखनऊ का हर बच्चा बनना चाहता है शुभांशु शुक्ला – पीयूष सिंह चौहान

लखनऊ। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम–4 मिशन से सफल वापसी के बाद से पूरे देश में गर्व और खुशी का माहौल है। खासकर उनके गृह नगर लखनऊ में लगातार जश्न और स्वागत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। लखनऊ लौटने के बाद से शुभांशु कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने एस. आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और संस्थान की टीम से भेंट की।

मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला ने शिक्षा जगत के बेहतर भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के अधिकतम प्रयोग पर बल दिया ताकि हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच हो सके और शिक्षा में क्रांति लाई जा सके।

इस मौके पर एस. आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा –
“शुभांशु शुक्ला सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे भारत का गौरव हैं। आज हर बच्चे की जुबान पर शुभांशु का नाम है और हर बच्चा अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना देख रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने आगे बताया कि, “बहुत लोगों को शायद यह जानकारी नहीं है, लेकिन मैं और शुभांशु दोनों एक ही स्कूल, सीएमएस अलीगंज, से पढ़े हैं। मुझे हमेशा विश्वास था कि शुभांशु एक दिन बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे और उन्होंने सचमुच देश का नाम रोशन किया है। मुझे लगता है कि यह तो बस शुरुआत है।”

पीयूष सिंह चौहान ने यह भी कहा कि शुभांशु शुक्ला द्वारा शिक्षा में टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल को लेकर दिए गए विचारों को संस्थान जरूर अपनाएगा, जिससे विद्यार्थियों को और बेहतर अवसर मिल सकें।

लखनऊ में हुए इस खास मुलाकात ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि सपनों को साकार करने के लिए जुनून और मेहनत ही सबसे बड़ी ताकत है।

Related Articles

Back to top button