EPFO Higher Pension Scheme: अधिक पेंशन का विकल्प चुनने से पहले जान लें हर महीने कटेंगे कितने पैसे
नई दिल्ली, EPFO Pension Scheme: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अधिक पेंशन लेने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इसके लिए तीन मई, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। इस कारण अगर आप हाई पेंशन विकल्प चुनने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए।
उदाहरण के लिए हाई पेंशन विकल्प में हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा कटने वाला है, नया कैलकुलेशन कैसा होगा या आपको कितना पेंशन मिलने वाला है। तो चलिए इन्हीं सवालों के जवाब विस्तार से जानते हैं।
वर्तमान में कितना कटता है पैसा?
हाई पेंशन का विकल्प चुनने से पहले यह जान लेना चाहिए वर्तमान में कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए आपकी सैलरी से कितना पैसा कटता है। वर्तमान में ईपीएफ खाते में कर्मचारी के योगदान मूल वेतन और महंगाई भत्ता से 12% काटा जाता है और समान 12% नियोक्ता द्वारा योगदान दिया जाता है। इसमें 8.33% EPS में जाता है और 3.67% कर्मचारी के EPF खाते में जाता है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है कि नियोक्ता अधिकतम 15,000 रुपये तक के वेतन पर ही 8.33% योगदान दे सकता है। यानी कि ईपीएस खाते में केवल 1250 रुपये (15,000 रुपये का 8.33%) ही जाते हैं।
नए पेंशन विकल्प में इतना कटेगा पैसा
अगर आप EPFO के तहत अधिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो आपके मूल वेतन का 8.33% ईपीएस में जा सकते हैं। हालांकि, आप हाई पेंशन विकल्प को चुनते हैं, तो ईपीएफओ आपके PF खाते से EPS की राशि को काट लेगी। यह आपकी ज्वाइनिंग तिथि या 1 नवंबर, 1995, जो भी बाद में हो, इसके आधार पर होगा।
कितनी मिलेगी पेंशन राशि?
ईपीएस पेंशन की गणना करने का फार्मूला है-पेंशन योग्य वेतन X पेंशन योग्य सेवा)/70। इस तरह, मान लेते है कि आपकी जॉब 25 साल में लगी है और 58 साल में आप रिटायर हो जाते हैं तो उस हिसाब से आप 33 साल तक जॉब कर रहे हैं। साथ ही आपकी सैलरी 40,000 रुपये है। इस आधार पर आपकी पेंशन कुछ इस होगी:
नॉर्मल पेंशन स्कीम: नॉर्मल पेंशन स्कीम के तहत इस स्थिती में आपको 7071 रुपये [(Rs 15000×33)/70] पेंशन के रूप में हर महीने मिलेगा।
अधिक पेंशन विकल्प: अगर आप ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो हर महीने 18,857 रुपये [(Rs 40000×33)/70] पेंशन के रूप में मिलेगा और सैलरी बढ़ने के साथ इसकी राशि भी बढ़ जाएगी।
(नोट: ईपीएफओ ने अभी तक पेंशन की कैलकुलेशन प्रोसेस घोषित नहीं की है। हमारी गणना पुरानी पेंशन गणना सूत्र पर आधारित है। इसलिए, आपको पेंशन गणना पर ईपीएफओ सर्कुलर की प्रतीक्षा करनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आप हाई पेंशन का विकल्प चुनकर कितनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं)
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601