Uttar Pradesh

मथुरा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 के पैर में लगी गोली; पारदी गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में पारदी गैंग के 4 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। अन्य तीन बदमाशों को भी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पारदी गैंग के बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मुठभेड़ में अन्य तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण व रुपये बरामद किए हैं।

पारदी गैंग के बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। रात में पुलिस को सूचना मिली कि ओल रोड पर बदमाश आ रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी की, तड़के बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

पुलिस को देख बदमाशों ने की फायरिंग

पुलिस को देख बदमाशों ने गोली चलाई, जवाबी फायरिंग में विदिशा मध्य प्रदेश निवासी आकाश, शरद कुमार, धर्मपाल और मोरध्वज गोली लगने से घायल हो गए। तीन अन्य विदिशा निवासी धर्मवीर, सचिन और गुना जिला निवासी अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर नौहझील, हाईवे, मांट व मगोर्रा थाने पर चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं। विदिशा से यहां आकर ये गैंग अलग-अलग स्थानों पर चोरी करता था।

Related Articles

Back to top button