GovernmentSocialUttar Pradesh

रोजगार अधिकार अभियान टीम ने शामली में किया जनसंपर्क व संवाद

राष्ट्रीय स्तर पर संचालित रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में शामली जनपद के कैराना तहसील में अधिवक्ताओं व नागरिकों से जनसंपर्क व संवाद किया गया। इसके अलावा विजय सिंह पथिक राजकीय पीजी कॉलेज शामली, पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज शामली,राजकीय पालीटेक्निक, हिंदू इंटरमीडिएट कालेज कांधला, चंदन लाल इंटरमीडिएट कालेज कांधला, एलम इंटरमीडिएट कालेज एलम आदि कालेजों में शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों से जनसंपर्क किया गया। इसकी जानकारी रोजगार अधिकार अभियान के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य सुरेन्द्र पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करने, देशभर में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को तत्काल भरने और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जीवन की गारंटी करने जैसे चार सवालों को रोजगार अधिकार अभियान में उठाया जा रहा है। इससे सहमत कोई भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बन सकता है। बताया कि अधिवक्ताओं, शिक्षकों व नागरिकों ने रोजगार अधिकार अभियान के ऐजेंडा को वाजिब बताते हुए समर्थन किया। इस मौके पर रोजगार अधिकार अभियान के कोआर्डिनेटर राजेश सचान ने कहा कि अगर देश में उचित अर्थनीति बने और सुपर रिच यानी बड़े कारपोरेट घरानों की संपत्ति पर महज दो फीसद टैक्स लगाया जाए तो 15-20 लाख करोड़ अतिरिक्त धनराशि जुटाई जा सकती है जो मौजूदा केंद्र सरकार के 48 लाख करोड़ रुपए बजट के अतिरिक्त होगा। इससे छात्रों व युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी के साथ ही कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्त्रियों समेत सभी स्कीम वर्कर्स और ठेका/संविदा पर काम करने वाले मजदूरों को पक्की नौकरी व सम्मानजनक वेतनमान, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी , नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा जैसे सवालों को हल किया जा सकता है।
संवाद में मौजूद शिक्षकों ने शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और राजकीय पालीटेक्निक कालेजों में एआईसीटीई के प्रावधानों का अनुपालन करने जैसे मुद्दों को उठाया।
जनसंपर्क व संवाद में युवा मंच जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार, एडवोकेट बाबू राम, एडवोकेट ओम प्रकाश कौशिक, एडवोकेट मोहम्मद उस्मान, अटेवा जिलाध्यक्ष नवनीत गहमरी, भारत नौजवान सभा के अंबुज मलिक, कपिल शर्मा, सचिन कुमार, पूरन सिंह जाटव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता, शिक्षक, युवाओं की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button