GovernmentUttar Pradesh

सूर्यमित्र प्रशिक्षणार्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के चिनहट, लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में उ0प्र0 सौर ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत सोलर पी0वी0 इन्सटालर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित सूर्यमित्र प्रशिक्षणार्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहीं प्रतिष्ठित फर्मो में से 14 फर्मो द्वारा प्रतिभाग किया।
इस रोजगार मेले में सोलर पी0वी0 इन्सटॉलर प्रशिक्षण में प्रशिक्षित 75 सूर्यमित्रो द्वारा रोजगार प्राप्त किये जाने हेतु प्रतिभाग किया गया। विभिन्न फर्मो द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों मे से 16 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया।  उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी श्री संजय तथा श्री टीका राम, परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें एवं उनके द्वारा विभिन्न फर्मो को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के लिये अधिक से अधिक सूर्यमित्रों को रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button