एमराल्ड मॉल, लखनऊ में एनिवर्सरी ऑफर की धूम, ग्राहकों को मिल रही बंपर छूट

लखनऊ। शहर के प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन एमराल्ड मॉल में एनिवर्सरी सेल का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स और भारी छूट का लाभ मिल रहा है। मॉल प्रबंधन की ओर से एनिवर्सरी सेल के तहत फैशन, लाइफस्टाइल, फुटवियर, ब्यूटी और अन्य प्रमुख ब्रांड्स पर विशेष डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। इस मौके पर कई स्टोर्स पर 50 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जिससे खरीदारी के शौकीनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

एनिवर्सरी सेल के दौरान मॉल में ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। खासकर युवाओं और परिवारों में इस सेल को लेकर खास क्रेज देखा जा रहा है। मॉल प्रशासन के अनुसार, यह ऑफर सीमित अवधि के लिए रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक ग्राहक इसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही कुछ स्टोर्स पर खरीदारी पर अतिरिक्त फायदे और आकर्षक डील्स भी दी जा रही हैं।
एमराल्ड मॉल प्रबंधन का कहना है कि एनिवर्सरी सेल का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव के साथ किफायती दामों पर पसंदीदा ब्रांड्स उपलब्ध कराना है। मॉल में सुरक्षा और सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी के खरीदारी का आनंद ले सकें। एनिवर्सरी ऑफर के चलते एमराल्ड मॉल एक बार फिर लखनऊवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




