SportsUttar Pradesh

इलेक्ट्रोनिक मीडिया इकाना T – 20 कप का चैम्पियन बना

बढ़िया गेंदबाजी, उम्दा बल्लेबाजी और चुस्त  क्षेत्ररक्षण से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इकाना मीडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। उसने खिताबी दौर में टाइम्स ऑफ इण्डिया को आठ विकेट से हराया। टाइम्स ऑफ इण्डिया पिछले वर्ष भी उपविजेता थी । इकाना स्पोर्ट्स सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा, खेल निदेशक आरपी सिंह समेत कई हस्तियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी कर टाइम्स ऑफ इण्डिया ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 103 रन बनाए। कप्तान राजीव श्रीवास्तव ही क्रीज पर टिक सके। उन्होंने एक छोर से नाबाद 40 रनों की पारी खेली। अब्बास रिजवी (9), ऋषि सिंह सेंगर (12), इश्तियाक ( 16 ), विवेक चौहान (8), अनीस ओबराय (0), प्रेम मिश्रा ( 7 ) रन बनाकर आउट हुए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के फहीम ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर तीन विकेट लिए। मयूर शुक्ला ने दो, दीपक तनेजा और तरुण सिंह ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 15.2 ओवरों में ही दो विकेट खोकर 107 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मार्तण्ड 35 रन बनाकर नाबाद रहे। सतीश ने 32 रन बनाए। मयूर शुक्ल 22 रन पर अवजित रहे। टाइम्स के इश्तियाक और प्रेम मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए। फहीम मैन ऑफ द मैच रहे।

इन हस्तियों ने बांटे पुरस्कारः इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार त्रिपाठी, सुधीर मिश्र, सेंट जोसेफ स्कूल के एमडी अनिल अग्रवाल, जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल, वीरेंद्र खत्री, विनोद पंजाबी, मुनव्वर अंजार, सीबी गुप्ता डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डा. सुधा बाजपेई, आरएसओ अजय सेठी, लखनऊ सुपर जायंट्स के चंद्र प्रकाश मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button