बरेली के 8 पदाधिकारियों का प्रदेश कार्यकारिणी में निर्वाचन, व्यापारियों में हर्ष
बरेली : श्यामगंज कार्यालय पर अनेकों एसोसिएशनो के पदाधिकारी अपने पसंदीदा नेताओं को शुभकामनाएं देने के लिए श्यामगंज कार्यालय पहुंच गए और सभी नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारीयों का फूलमालाओ व अंग वस्त्रो से जोरदार स्वागत किया। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बरेली के व्यापारियों ने जो मजबूती उन्हें प्रदान की है उस ही की बदौलत वह चौथी बार प्रांतीय महामंत्री का दायित्व ग्रहण करने का साहस कर पाए। बरेली के व्यापारियों के प्रेम से वह अभिभूत है और प्रदेश में व्यापारियों के उत्थान के लिए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश में सर्वाधिक पद बरेली को मिले हैं ।यह बहुत बड़ी बात है। यह इस बात की परिचायक भी है कि बरेली का नाम प्रदेश के सक्रियतम जिलों में से एक है। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा कि आगरा ने भी जिस प्रकार प्रदेश के व्यापारियों का स्वागत ,सम्मान किया उससे सभी आगंतुकों में प्रसन्नता की लहर थी। स्वागत करने वालों में सुभाष नगर व्यापार मंडल से रवि अरोड़ा, स्टेशनरी मर्चेंट एसोसिएशन से ज्योति स्वरूप ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से ईशन गुप्ता , रेडीमेड हौजरी एसोसिएशन से दर्शन लाल भाटिया, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन से राजन गुप्ता ,अरुण भसीन, किराना कमेटी से गुलशन सब्बरवाल ,त्रिलोकीनाथ गुप्ता टेंट एसोसिएशन से गोपेश अग्रवाल,श्यामगंज व्यापार मंडल से गिरीश अग्रवाल, साबुन निर्माता संघ से राकेश अग्रवाल, जारी कोरिया संगठन से मोहसिन आलम, कन्फेक्शनरी संगठन से गिरधर खट्टर, केमिस्ट एसोसिएशन से राकेश नरूला ,घनश्याम खटवानी आदि अनेकों संगठनों ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत किया इस अवसर पर आगरा निर्वाचन में विशेष योगदान के लिए मनमोहन सब्बरवाल व समितअग्रवाल का भी अभिनंदन किया गया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601