HaryanaPolitics

हरियाणा में डबल इंजन की सरकार और तेज गति से नॉन-स्टॉप विकास करेगी : पंडित मोहन लाल बड़ौली

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार नॉन-स्टॉप विकास करेगी। विकास की गति को और तेज कैसे किया जाए इस पर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन को धरातल पर और अधिक मजबूत करने पर चिंतन और मंथन किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों व चुनाव की रणनीति बनाई गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हरियाणा की जनता नायब सरकार के कार्यों से खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास नगर निगम, नगरपरिषद, नगरपालिका चुनाव में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का रहेगा।

Related Articles

Back to top button