SportsUttar Pradesh

गौतमबुद्ध नगर का दबदबा, सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्गो में फिर बना ओवरऑल चैंपियन23वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर एवं 24वीं सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता

लखनऊ, 26 मई 2024। गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियो ने 23वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर एवं 24वीं सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते हुए सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्गो में ओवरऑल विजेता ट्रॉफी दोबारा अपने नाम कर ली।

स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में उत्तर प्रदेश वुशू संघ के तत्वावधान में संपन्न प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में गौतमबुद्ध नगर सर्वाधिक 74 अंक के साथ  ओवरऑल चैंपियन बना। इस वर्ग में मेरठ की टीम 55 अंक के साथ उपविजेता और लखनऊ की टीम 32 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर जूनियर वर्ग में गौतमबुद्ध नगर की टीम सर्वाधिक 84 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी जीत ली। इस वर्ग में मेरठ 45 अंक के साथ दूसरे व लखनऊ 38 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समरोह में मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी एवं विशिष्ट अतिथिगण उत्तर प्रदेश वुशू संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया व एलपीएस बाराबंकी की प्रभारी सुश्री शिखा श्रीवास्तव ने पुरस्कार प्रदान कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

अंत में उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने आभार जताया। इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी आनंद श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता वुशु खिलाड़ी गजेंद्र सिंह, लखनऊ वुशू संघ की सचिव अंजलि कक्कड़ व अध्यक्ष पंकज जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

अंतिम दिन हुई सांडा की स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार  हैं:-

अंडर-12 बालिका (21 किग्रा से कम) में मुजफ्फरनगर की रिया ने स्वर्ण, प्रयागराज की प्रथमांशी ने रजत व बागपत की मिष्ठी किरवाल ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-12 बालिका (24 किग्रा से कम) में गौतमबुद्ध नगर की  तन्वी ने स्वर्ण, बागपत की दिवाशी ने रजत जबकि प्रयागराज की वर्णिका चौधरी व प्रतापगढ़ की अवनी मौर्या ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-12 बालिका (27 किग्रा से कम)में लखनऊ की माही चौरसिया ने स्वर्ण, बागपत की ट्विंकल ने रजत एवं अयोध्या की आयुषी व रायबरेली की महिमा सोनकर ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-12 बालिका (30 किग्रा से कम) में मेरठ की सताक्षी ने स्वर्ण, गौतमबुद्धनगर की आराध्या  ने रजत एवं रायबरेली की  मीनाक्षी व गाजियाबाद की वैशाली ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-12 बालिका (33 किग्रा से कम) में प्रतापगढ़ की साक्षी गुप्ता ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की  विधि शर्मा ने रजत एवं प्रयागराज की दिव्यांशी द्विवेदी व सहारनपुर की अदिति ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-12 बालिका (36 किग्रा से कम) में मेरठ की माही चौधरी ने स्वर्ण, जौनपुर की आर्यन यादव ने रजत एवं गाजीपुर की स्नेहा सैनी व सहारनपुर की मानसी ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-12 बालक (33 किग्रा से कम) में मेरठ के अधिराज जांगिड ने स्वर्ण, बागपत के वीर तोमर ने रजत एवं आगरा के हर्षित बंसल व गाजियाबाद के ओम चौहान ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-12 बालक (36 किग्रा से कम) में सहारनपुर के अक्षत पाल ने स्वर्ण, मेरठ के हर्ष शर्मा ने रजत एवं वाराणसी के कृष्णा यादव व गाजियाबाद के यशमीत ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक (39 किग्रो से कम) में मेरठ के आयुष सैनी ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर के राधे ने रजत एवं आगरा के अनंत चौधरी व वाराणसी के प्रचित ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक (42 किग्रा से कम) में मेरठ के कार्तिक ने स्वर्ण, वाराणसी अकादमी के किशन यादव ने रजत एवं आगरा के रूद्र पी.सिंह व अयोध्या के बल्लभ वर्मा ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक (45 किग्रा से कम) में लखनऊ के शैलेश गौतम ने स्वर्ण, मेरठ के  कबीर ने रजत एवं गाजियाबाद के दीपक कुमार व वाराणसी अकादमी के सुरेश कुमार ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक (48 किग्रा से कम) में मेरठ के शौर्य ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर के  मयंक रासा ने रजत एवं सहारनपुर के प्रियंक व वाराणसी अकादमी के विशाल पटेल ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक (52 किग्रा से कम) में मेरठ के यश राणा ने स्वर्ण, गाजियाबाद के पीयूष शर्मा ने रजत एवं वाराणसी अकादमी के हर्ष यादव व लखनऊ के वंश ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक सांडा (56 किग्रा से कम) में वाराणसी के सचिन यादव ने स्वर्ण, आगरा के कुनाल राजपूत ने रजत एवं सहारनपुर के हर्ष पाल व शामली के अर्पत कातियान ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक (60 किग्रा से कम) में गौतमबुद्ध नगर के गौरव ने स्वर्ण, मेरठ के दीपांशु ने रजत एवं सहारनपुर के संजू व आगरा के विशाल परिहार ने कांस्य पदक जीते।

Related Articles

Back to top button