Life Style

क्या आपकी भी लिपस्टिक लगाते समय दांतो में लग जाती है तो अपनाये ये खास टिप्स

अक्सर मेकअप करते समय गलतिया हो जाती है और ये गलतिया तब ज्यादा बड़ी लगने लगाती है जब इनके दाग फ़ैलाने लगते है और भद्दे लगाने लगते है ऐसे में सबसे बड़ी गलती है लिपस्टिक का दांतो में लग जाना जिसे साफ़ करने में भी दिक्कत आती है , ऐसे में आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो कर आप इससे बच सकते है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इन टिप्स के बारे में   …………….

-लिक्विड मैट लिपस्टिक मैट से भी अच्छा लिक्विड मैट होता है. इस लिपस्टिक में शाइन होता है और यह लंबे समय तक रहता है

– लिप ब्रश से एकदम अच्छे से लिपस्टिक लगती है और दांत में दाग भी नहीं लगते.

– लिप लाइनर लगाने से लिपस्टिक लाइन के बाहर नहीं जाती और दांत में भी नहीं फैलती.

– मैट लिपस्टिक इधर-उधर नहीं फैलती है. अगर आपके दांतों में लिपस्टिक लग जता है तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप क्रीम और सैटिन लिप कलर्स से दूर रहें.

– दांतों पर लिपस्टिक जाने से रोकने के लिए होठों के बीच टिश्यू पेपर रखें. इससे दांतों पर लिपस्टिक का दाग नहीं लगता.

लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को अच्छी तरह से रगड़ लें. अगर होंठ चिकने नहीं है तो लिपस्टिक बह जाती है.

Related Articles

Back to top button