सातवीं कक्षा के दिव्यांश ने बढ़ाया जीआरएम का मान
बरेली : स्पेस ओलंपियाड फाउंडेशन मुंबई द्वारा दो चरणों में आयोजित जूनियर स्पेस ओलंपियाड में जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की कक्षा सात के दिव्यांश भाटिया ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की है। पुरस्कार स्वरूप दिव्यांश को फाउंडेशन की ओर से सिंगापुर स्पेस रिसर्च सेंटर में एक हफ्ते के स्टडी टूर के लिए चयनित किया गया है। इस ओलंपियाड में देश भर से 34 विद्यालयों के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। स्टडी टूर का सारा खर्च फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाएगा।
दिव्यांश की इस बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्राचार्य रनवीर सिंह रावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामाएं दी हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601