GovernmentSocialState NewsUttar Pradesh

धर्मादय बुद्ध विहार ट्रस्ट द्वारा अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित, गणमान्य लोगों ने किया संबोधन

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर धर्मादय बुद्ध विहार प्रबंध ट्रस्ट के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। इस पूजा के माध्यम से समाज में शांति, समरसता और समानता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य वक्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन संघर्ष, उनके संविधान निर्माण में योगदान, और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है और समाज को उनके बताए मार्ग पर चलकर एकजुट रहना चाहिए, तभी सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

कार्यक्रम में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का सम्मान भी ट्रस्ट की ओर से किया गया। उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, शिक्षा, और जागरूकता को बढ़ावा देना था, और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था।

यह आयोजन एक बार फिर यह संदेश देकर गया कि डॉ. अंबेडकर केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं, जिसे अपनाकर समाज को मजबूत बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button