धामी: तोहफों की नीलामी में श्री दरबार साहिब के मॉडल को शामिल न करें पीएम
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी दरबार साहिब में 3 बार आ चुके हैं. पहली बार अकाली-भाजपा गठबंधन के चुनावों से पहले जब प्रधानमंत्री नहीं थे. इसके बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद आए और फिर नगर में जब हार्ट ऑफ एशिया समागम हुआ तब, खैर, हर बार उनको पावन तीर्थ का सुनहरा मॉडल भेंट किया गया था.
अमृतसर. पीएम नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की हो रही नीलामी में सचखंड श्री दरबार साहिब, अमृतसर के मॉडल को शामिल करने पर एसजीपीसी ने एतराज जताया है. कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इसे नीलाम नहीं किया जा सकता. यह आम तोहफा नहीं बल्कि श्रद्धा और सत्कार का प्रतीक है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वह मॉडल को घर में सजाएं
नीलामी में रखे तोहफों में श्रीराम दरबार की प्रतिमा, स्वर्ण मंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका, भगवान लक्ष्मी नारायण विट्ठल देवी रुक्मिणी, अरणमूला कन्नडी, भगवान राम, सीता, लक्ष्मी और हनुमान जी की कांस्य प्रतिमा, मोढेरा के सूर्य मंदिर, चितौड़गढ़ के विजय स्तंभ, चंबा रूमाल, वाराणसी के घाट को दर्शाने वाली पेंटिंग समेत 912 तोहफे शामिल हैं
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601