ExhibitionGovernmentUttar Pradesh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसोचैम द्वारा आयोजित एग्रो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

लखनऊ, किसान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं, वे दिन-रात खेत में मेहनत करते हैं, तब कहीं जाकर हमारी थाली में रोटी आती है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एसोचैम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश एग्रो प्रदर्शनी, सम्मेलन एवं कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे।

एग्रो प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए उन्होंने प्रदर्शनी में अलग-अलग क्षेत्र में कृषि के लिए काम करने वाली संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने कृषि से संबंधित उन्नतशील प्रजातियों व कृषि यंत्रों एवं उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने प्रदर्शनी में उपस्थित वैज्ञानिकों एवं अन्य लोगों से मुलाकात भी की और उनके विचारों को जाना। साथ ही प्रदर्शनी में उपस्थित गणमान्य लोगों से किसानों के हित और उन्हें समृद्ध करने के लिए उन्नतशील प्रजातियों व कृषि उपकरणों की पहुंच सुनिश्चित करने का आग्रह किया। किसानों से खेती के दौरान रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल न करते हुए जैविक खाद का प्रयोग करने का भी आग्रह किया।

इस अवसर पर एसोचैम उत्तर प्रदेश के को-चेयरपर्सन हसन य़ाकूब जी, उत्कर्ष कोर-इन्वेस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन सौरभ जी, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव एवं आईएएस रवींद्र जी, समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज सिंह समेत कृषि के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिक, शिक्षक इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button